अंबिकापुर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश, अंधड़ और भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर शासन के अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान, आकाशीय बिजली से जान को हुए नुकसान को लेकर आंकलन करने कहा है।
बता दें, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, एमसीबी जिले में दो-तीन दिनों से अंधड़, मूसलाधार बारिश और भारी ओलावृष्टि के कारण साग-सब्जियों एवं गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बलरामपुर जिले में तो ऐसी ओलावृष्टि हुई कि तरबूज, गेहूं व साग-सब्जियों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। किसानों को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है।