ओड़गी (सूरजपुर)। ओड़गी विकासखंड के लांजीत गांव में आज सुबह छुही खदान धसकने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला जिंदगी और मौत से लड़ रही है। मृतक का नाम राजमन कुर्रे पिता गोधई 28 वर्ष और घायल हुए महिला का नाम सुमित्रा गुर्जर पति सुखेंद्र गुर्जर 29 वर्ष निवासी लांजित है।
मिली जानकारी के अनुसार ओडगी ब्लॉक के लांजीत गांव में रोज की भांति आज शुक्रवार को भी कई ग्रामीण छुही मिट्टी के खदान में अवैध उत्खनन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक खदान धस गया, जिसमें एक महिला और युवक दब गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू कर दोनों को मलवे से बाहर निकला गया, लेकिन इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसको उपचार के लिए ओडगी अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ देर बाद उसको जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, डीडीआरफ की टीम के साथ ही वन विभाग का वन विकास निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से अवैध खदान पर मिट्टी डालकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वही इस घटना के बाद संबंधित अधिकारी गैर जिम्मेदाराना बयान देते नजर आ रहे हैं।
वही घटना की सूचना पर पहुंची महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मृतक के घर जाकर संवेदना प्रकट की।