अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो घायलों को पहले अंबिकापुर फिर रायपुर रेफर किया गया जहां दोनों की मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद अर्टिगा कार करीब 50 फुट आगे जाकर गड्ढे में घुस गई। हादसे के बाद अर्टिगा सवार मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात आठ बजे उदयपुर से दो किलोमीटर दूर सूरजपुर मार्ग में पलका टावर के पास सूरजपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 14 एमएल 5110 ने सामने से आ रही बाइक सवारों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार चारों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट के कारण रवि किंडो 21 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
★ दुर्घटना के बाद गड्ढे में जा घुसी कार
हादसे के बाद अर्टिगा कार भी अनियंत्रित हो गई एवं तेज रफ्तार में करीब 50 फुट आगे एक गड्ढे में जा घुसी। हादसे के बाद अर्टिगा कार सवार युवक भी घायल हो गए। सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर की टीम मौके पर पहुंची एवं घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायल बाइक सवार दो युवकों को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया जहां पहुंचने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया।
★ एक बाइक में सवार थे चार युवक
पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी 15 सीपी 5496 में चार युवक सवार थे। इनमें दो युवक रामानुजनगर निवासी रवि किंडो, संदीप एवं दो युवक ग्राम सलवा के सचिन व विजय शामिल हैं। चारों की उम्र 20 से 21 वर्ष की बताई गई है। एक घायल का उपचार उदयपुर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। उदयपुर टीआई कुमारी चंद्राकर ने बताया कि घटना के बाद अर्टिगा सवार गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
★ दुर्घटना में इनकी हुई मौत
इस दुर्घटना में रवि किंडो पिता मोहन किंडो उम्र 22 वर्ष घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल संदीप पिता नंदलाल उम्र 18 वर्ष, सचिन पिता संजय उम्र 16 साल दोनों की रायपुर पहुंचने से पहले मौत हो गई। जबकि घायल विजय का उदयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।