प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर के अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम गत दिवस घोषित किया गया। विशेष मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कालीदास महाविद्यालय के प्राचार्य रजनीश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्ति व्याख्याता देवेंद्र नाथ दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य अशोक तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कार्य एवं भावी योजना के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश सिंह ने सफल छात्रों को शुभकामना एवं बधाई देकर प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम और प्रयास आखरी सांस तक कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी, हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि हमारी मेहनत एक ऐसी चाभी है जो कामयाबी के हर दरवाजे को खोल सकती है, आत्मविश्वास एवं धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है। बता दें कि इस वर्ष अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 मई से नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हो रहा है जिसमें कक्षा पहली से 11वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षा ग्यारहवीं में बायो साइंस मैथ्स कॉमर्स एवं कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं संचालित होगी रुचि रखने वाले छात्र प्रवेश प्राप्त कर पढ़ाई कर सकते हैं l जेईई व नीट फाउंडेशन कोर्स की कक्षाएं भी साथ में संचालित होंगी और ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों का कैरियर इस क्षेत्र मे बनाना चाहते हैं वे प्रवेश दिलाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों में छुपी प्रतिभा को तरासने 1 मई से 25 मई तक विद्यालय में समर कैंप का भी आयोजन होगा। जिसमें मुख्य तौर पर इंग्लिश स्पोकन, वेदिक मैथ्स, कम्प्यूटर, खेलकूद, म्यूजिक डांस, स्मार्ट हैंडराइटिंग कला, कुकिंग कला, चित्रकारी जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा l