अंबिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री करते तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना प्राभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह को 30 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि महुआपारा चर्च के पास तीन युवक अपने पास रखे बैग और झोला में भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखकर बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेहियों को घेराबंदी कर पकड लिया। तीनों युवकों की तलाशी में उनके कब्जे से पिट्ठू बैग और झोला में Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग कीमती 6825/-रूपये एवं Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग कीमती 6574/- रूपये का जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गौरव पाण्डेय 25 वर्ष, निवासी गांधीनगर बाजार के पास अंबिकापुर, राहूल साहू 20 वर्ष, निवासी गनई थाना पटना, जिला कोरिया, वर्तमान पता राशि कॉलोनी, साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर अंबिकापुर और अनुज केरकेट्टा 27 वर्ष, निवासी सुनील आटा चक्की के सामने महुआपारा अंबिकापुर होना बताया है। आरिपियों ने बताया कि उक्त इंजेक्शन को गढ़वा निवासी अंकित जायसवाल ने लाकर दिया था। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्यवाही में थाना गांधीनगर से आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक ऋषभ सिंह, सायबर सेल से आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जितेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।