अंबिकापुर। शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर नारे एवं स्लोगन लिखकर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों में भी नवीन मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान दिवस और समय की जानकारी देने वॉल राइटिंग की जा रही है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए विभिन्न ग्रामों में स्लोगन लेखन कर जागरूक किया जा रहा है। जिले भर में अभियान चलाकर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सभी ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।