बलरामपुर (thetarget365)। जिले के राजपुर विकासखण्ड में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम भिलाईखुर्द में संचालित गिट्टी क्रशर खदानों का निरीक्षण किया। जांच में एक क्रशर प्लांट में अनियमितता पाए जाने पर उसे सील करने की कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा राजपुर विकासखंड के ग्राम भिलाईखुर्द में संचालित लुंड्रा निवासी अतुल कुमार पिता मोती साहू के द्वारा संचालित गिट्टी क्रशर खदान का निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि संचालक के द्वारा क्रशर के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। संचालक द्वारा मौके पर स्वीकृत मात्रा से अधिक खनिज का भण्डारण किया गया था। साथ ही आवक-जावक पंजी का संधारण भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा था। इस पर खनिज भण्डारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्रशर को सील बंद किया गया।