★ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के नेतृत्व में निकली विशाल रैली
★ कांग्रेस मुक्त करते-करते कांग्रेस युक्त हो गई है भाजपा- मोहन मरकाम
अंबिकापुर (thetarget365)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन दाखिले से पूर्व महामाया मंदिर से पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अगुवाई में कांग्रेसियों की शक्ति प्रदर्शन रैली निकली। पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रोरेट पहुंचे।
18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने सबसे पहले माँ महामाया मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस समर्थकों के साथ रैली निकालकर सरगुजा कलेक्ट्रेट पहुँचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने मां महामाया और जनता के आशीर्वाद से भारी मतों से जीत हासिल करने की बात कही है। इधर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही परंपरा रही है कि सभी धार्मिक स्थलों में पहुंचकर आशीर्वाद लेकर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करें, जिसको लेकर आज नामांकन दाखिल सांसद प्रत्याशी ने किया है। वहीं सिंहदेव ने एक बार फिर से कहा है कि 11 सीटों में से तीन सीटों में कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन आठ सीटों में जीत सुनिश्चित हैं। जीत की सीटों में सरगुजा शामिल है, मेहनत करना होगा। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है। हम सभी 11 लोकसभा सीटों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा या मोदी की लहर होती तो कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों को भाजपा नही लेती। कांग्रेस मुक्त करते-करते कांग्रेस युक्त हो गई है भाजपा।
छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार दिख रहा कांग्रेस के पक्ष में माहौल
छत्तीसगढ़ बनने के बाद 2004 से अब तक हुए चुनाव में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है। विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को अधिक सीट मिलती रही हैं। पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस जरूर हार चुकी है किंतु पहली बार कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी को मैदान में उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है। युवा प्रत्याशी होने के साथ स्वच्छ छवि और गोंड़ जनजाति की युवा नेत्री होने के कारण सबसे बड़े जनजातीय समाज का साथ भी मिलता दिख रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी जीत को लेकर काम करने की ललक नजर आ रही है। इसलिए कांग्रेसी उत्साह में हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में खाता खुल सकता है।