अंबिकापुर (thetarget365)। भारतवर्ष में इन दिनों चैत्र नवरात्र पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन राम नवमी के साथ होता है। इस बीच श्रद्धालु देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना के साथ साथ व्रत रहकर अपनी भक्ति और उपासना में लीन हैं। नगर के हर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रात:काल और सांध्यकाल में विशेष आरती में बहुतायत संख्या में देखा जा सकता है।
इसी तारतम्य में चैत्र नवरात्रि के छठे दिन 14 अप्रैल को “समभाव महिला मंच” की सदस्यों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर नगर के दुर्गा मंदिर, समलाया मंदिर और गौरी मंदिर में श्रद्धालुओं और व्रती महिलाओं के लिए फल के पैकेट वितरित किए गए। जिसमें समभाव महिला मंच की संस्थापिका सुश्री वंदना दत्ता के साथ कई सदस्य महिलाएं अनुभा डबराल, मुक्ता गुप्ता, अंजना परिहार, श्रद्धा सोनी, नीलिमा मिश्रा, डा. शबनम ख़ानम, विमला यादव, सोनी सिन्हा, नीतू मिश्रा, स्मिता तिवारी, सरिता सिंह, आशा राणा, संजीता स्वर्णकार, नमिता चावला, उमा वर्मा, मानोबी दत्ता, कुंजबाला जायसवाल, सुनीता लाल, पिंकी छाबड़ा, श्वेता गुप्ता, जयंती तिवारी, रिया तिवारी, मधु चौदहा, मंजूषा भगत, लिली कहकशां, आशा गुप्ता, नीलम रजवाड़े, रीना जायसवाल, ज्योति द्विवेदी, दीपमाला सिंह और सतनाम छाबड़ा शामिल रहीं।