रायपुर (thetarget365)। बस्तर के कांकेर जिले के छोटे बेठिया के माड़ इलाके में मंगलवार दोपहर से पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है। मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में इंसास, एके 47, एसएलआर, कार्बाइन, .303 राइफल्स हथियार बरामद किये गए हैं।
मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता मंडावी डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे। दोनों पर 25-25 लाख का इनाम घोषित था। लगभग साढ़े 5 घण्टे चले मुठभेड़ में 29 नक्सलियों का शव पुलिस ने बरामद किया है।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह एक बड़ी कामयाबी है। अबूझमाड़ और गढ़चिरौली इलाके में नक्सल कमांडर शंकर राव, ललिता और राजू की मौजूदगी की सूचना आई थी, इसके बाद रणनीति बनाकर सर्चिग अभियान चलाया गया। इसमें 29 नक्सली मारे गए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कामयाबी के लिए सुरक्षबलों के जवानों को बधाई दी है।
मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित 3 जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 डीआरजी के जवान हैं। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया। डीआरजी का घायल जवान सूर्यवंशी श्रीमाली धमतरी जिले के नगरी का रहने वाला है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।