अंबिकापुर। पोड़ीकला संकुल में शिक्षकों एवं बच्चों को संकुल समन्वयक जालंधर कैवर्त, प्रधान पाठक गोपाल सिंह यादव एवं निरंजन विश्वास के उपस्थिति में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार एवं पोड़ीकला संकुल के मास्टर ट्रेनर वर्षा पटेल द्वारा संकुल के शिक्षकों एवं बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सृजनात्मक एवं नेतृत्व क्षमता के विकास तथा गणित एवं भाषा विषय में दक्षता बढ़ाने हेतु क्लास रूम से बाहर अलग-अलग दिन विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से 30 अप्रैल तक शाला में जोड़कर कुछ सीखने के उद्देश्य से बच्चे स्वयं प्रेरित होकर शालेय गतिविधि में भाग कैसे लेंगे ? साथ ही बच्चों को विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां मिट्टी से, पत्तों से, समाचार पत्र एवं चित्रकारी तथा पेंटिंग के माध्यम से कार्य करना सिखाया जा रहा है।
प्रशिक्षण में विनीता सिंह, अशोक कुमार, द्वारिका पात्रे, उषा किरण, पतलून राम, हरि साय तिग्गा, सिलमनी एक्का, दिव्या कुमुदनी, पुनिता टोप्पो, प्रियंका पंडो, नीलिमा केरकेट्टा, अजेश्वर तिग्गा, लाल चंद टोप्पो आदि शिक्षकागण एवं बच्चे उपस्थित थे।
पोड़ीकला संकुल में समर कैंप प्रारंभ
Leave a comment