महापौर के नेतृत्व में कांग्रेस ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
अंबिकापुर (thetarget365)। उच्च सुरक्षा कारणों को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गांधी स्टेडियम में हेलीपैड तैयार कराया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विलास भोस्कर ने बताया कि प्रधानमंत्री आगमन में उच्च सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य होता है। निर्धारित प्रोटोकॉल एवं उच्च सुरक्षा व्यवस्था के मानकों पर केवल गांधी स्टेडियम स्थल उचित पाए जाने पर इसका चयन किया गया है। इन्हीं नियमों के अनुरूप गांधी स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना और जिले के आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। 25 अप्रैल को ही जिले के खिलाड़ियों एवं आमजन की सुविधा के मद्देनजर मैदान को प्रशासन द्वारा पूर्ववत अवस्था में कर दिया जायेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री की अंबिकापुर में प्रस्तावित चुनावी रैली में उनके हेलीकॉप्टर के लिये गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर अपना विरोध दर्ज कराया है।
महापौर के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
महापौर डा. अजय तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम से एक ज्ञापन हेलीपैड निर्माण के विरोध में जिला प्रशासन को दिया है। इस दौरान महापौर ने यह बताया कि अंबिकापुर में निर्वाचित निगम की बॉडी, महापौर, सभापति, और एमआईसी को अंधरे में रखकर मनमाने तरीके से जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। हेलीपैड के निर्माण के कारण स्टेडियम की सतह जिस हद तक खराब हो गयी है, उसको पुनःस्थापित करने में निगम को छह माह का समय लग जायेगा। निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह एक अतिरिक्त भार होगा। निगम सभापति अजय अग्रवाल जो प्रशासन की इस गतिविधि से काफी रुष्ट नजर आये ने कहा कि अब प्रशासन को चाहिये कि गांधी स्टेडियम का नाम बदलकर गांधी हेलीपैड कर दे। उन्होंने कहा कि करोडो के बजट में इस मैदान को पिछले 10 वर्षो में सजाया संवारा गया था। प्रशासन ने मनमाने तरीके से एक ही झटके में इसे तहस-नहस कर दिया। प्रशासन ने शहर की जनभावनाओं का ध्यान ही नहीं रखा। महापौर डॉ अजय तिकी के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा एवं विनय शर्मा, विनित जायसवाल, अनूप मेहता, गुरुप्रित सिद्धू, विकल झा, आशीष वर्मा, हिमांशु जायसवाल, रजनीश सिंह, मो. जमील, अविनाश कुमार, विकास केशरी, दिनेश शर्मा, आतिश शुक्ला, फैसल सिद्धकी, मिथुन सिंह सहित कई खेल संगठनों के प्रतिनिधी मौजूद थे।