प्रतापपुर (सूरजपुर)। मध्यरात्रि में घर के बाहर घूम रही पत्नी को देखकर नाराज पति ने पत्नी से कहा इतनी रात को बाहर मत घूमो पत्नी ने बात नहीं मानी तो आवेश में आकर पति ने कर दी उसकी हत्या।
सोमवार को ग्राम बाजरा चौकी वाड्रफनगर निवासी राजेश गोंड़ ने रेवटी चौकी में सूचना देकर बताया कि आज सुबह मोबाइल से जानकारी मिली की ग्राम पहाड़ करवा में उसकी भतीजी यशोदा की मृत्यु हो गई है। जानकारी मिलने पर जब वहां पहुंचा तो देखा कि यशोदा के सिर में चोट लगने से खून निकला हुआ है। जब इस संबंध में उसके पति रामचंद्र से पूछा तो उसने घर के बाहर गिरने या किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट करने से सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होने की शंका जाहिर की। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने उपरान्त धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया।
मामले की सूचना मिलने पर सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने रेवटी पुलिस को मामले की बारीकी से विवेचना कर आरोपित को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर मृतिका के पति रामचंद्र को पकड़ा। पूछताछ पर उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि रविवार को रात 12 बजे पत्नी यशोदा घर के बाहर घूम रही थी। मना करने पर भी नहीं मान रही थी। जिसके कारण उसने आवेश में आकर उसके सिर में बांस के डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने यशोदा के खून से सने कपड़ों को निकालकर उसे दूसरे कपड़े पहना दिए और उसके शव को घर के अंदर कमरे में ले जाकर लिटा दिया। तथा लोगों द्वारा पूछने पर बताया कि गिरने के कारण यशोदा के सिर में चोट लग गई थी जिससे उसकी हो गई। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व मृतका के खून से सने कपड़े जब्त कर मामले में धारा 302 के अलावा अलग से धारा 201 जोड़ कर आरोपित रामचंद्र गोंड पिता दुहन गोंड उम्र 28 वर्ष ग्राम पहाड़ करवा चौकी रेवटी थाना चंदौरा को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पांडेय, एएसआई ज्ञानचंद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक निर्मल राजवाड़े, बलिन्दर खलखो व अनिल कुमार सक्रिय रहे।