अंबिकापुर (thetarget365)। नगर के श्री मारुति नंदन हनुमान मंदिर प्रांगण गांधीनगर में इन दिनों मारुतिनंदन ज्ञान यज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल हो प्रेमपूर्वक सहयोग करते हुए महायज्ञ एवं संकीर्तन का आनंद ले भाव विभोर हो रहे हैं। कथावाचक पूज्य श्री सोमनाथ शास्त्री के मुख से नगरवासी कथा का रसपान कर रहे हैं।
कथा के तीसरे दिन पूज्य गुरुदेव सोमनाथ महाराज जी ने रामकथा का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान का नाम जपने से एवं सत्संग करने से जो लाभ मिलता है उसके आनंद की तुलना ही नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की भूमि में मनुष्य रूप में जन्म लेने वाले बड़े सौभाग्यशाली हैं। पूज्य महाराज जी ने कहा कि भगवान की कृपा से ही आपका शरीर स्वस्थ रह सकता है इसलिए इस मनुष्य जीवन में राम नाम, संकीर्तन, कथा इत्यादि बहुत आवश्यक है। मनुष्य वर्ण में जन्म लेने के बाद भी अगर आप कभी भगवान का नाम नहीं लेते हैं तो आपका जीवन पशु समान है। महाराज जी ने कथा में अनेक प्रसंगों का बखूबी वर्णन किया। जिसे सुनते-सुनते श्रद्धालु ध्यान मग्न हो गए। शाम 5 बजे से 9 बजे तक संगीतमय कथा के प्रहसन में सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए। काशी से पधारे यज्ञाचार्य पूज्य श्री आलोक पांडे, अजीत पांडे, बृज किशोर शर्मा, मनोज महाराज जी ने एक मंडप पर आवाहित सभी वेदियों का पूजन करवाया, जिससे पूरा गांधीनगर क्षेत्र मंत्र की ध्वनियों से गुंजायमान हो उठा। आसपास के सभी लोग प्रतिदिन इस कथा का आनंद पा रहे हैं। आयोजक हनुमत सेवा समिति ने यहां प्रत्येक दिन भंडारे की भी व्यवस्था की है।