★ क्रोमा पोर्टेबल एसी दो हजार रुपये से कम दाम में मंथली ईएमआई पर खरीदें
अप्रैल माह से समूचे उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ रही है। सूरज की तपिश के साथ ही कई जगहों पर हीटवेव को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। इस वक्त क्या आम और क्या खास, सभी लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रोनिक उपकरण की बिक्री का बढ़ना है। लोग जमकर एसी, कूलर और पंखे खरीद रहे हैं ताकि कम से कम घरों में पसीने और गर्मी से राहत मिल सके और सुकून की नींद आ सके। अगर आप भी इस गर्मी एयर कंडीशनर लेने की सोच रहे हैं लेकिन इस टेंशन में हैं कि इसे फिट कहां करेगे। तो हम आज आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे एक ऐसे पोर्टेबल एसी के बारे में जिसे आप 2 हजार रुपये कम की मंथली ईएमआई पर ले सकते हैं। जानिए क्रोमा 1.5 टन पोर्टेबल एसी की कीमत व फीचर्स के बारे में। साथ ही जानें क्रोमा के इस एसी को कहां से खरीदा जा सकता है।
क्रोमा के इस पोर्टेबल एसी को 41,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस एसी को क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर से लेने पर 2 हजार रुपये बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीददारी करते हैं तो 10 प्रतिशत (दो हजार रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट ले पाएंगे। इस एसी को 1977 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदने का भी मौका है।
विशेषताएँ :
क्रोमा का यह पोर्टेबल एसी 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर दिया गया है जो 1 साल की कॉम्प्रेहेंसिव वारंटी मिलती है। वहीं कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।
क्रोमा के मुताबिक, यह पोर्टेबल एसी 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है। इसमें 2300 वॉट पावर कंजम्पशन, R410a रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी को लेकर क्रोमा का दावा है कि यह 170 स्क्वायर फीट तक के कमरे को तेजी से ठंडा करता है। क्रोमा के इस पोर्टेबल एसी को स्लीपिंग मूड मिलता है जिसके साथ यूजर्स को ऑप्टिमल कूलिंग के साथ बढ़िया नींद मिलती है।
इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में एक टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। 1.5 टन क्षमता वाले इस एसी में एक सिंगल रोटरी फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर दिया गया है। एसी में एंटी-डस्ट फिल्टर दिया गया है। इसके अलावा एसी में ऑटो-रीस्टार्ट फंक्शन भी मिलता है।