सूरजपुर (thetarget365)। सूरजपुर जिले के जयनगर थानाक्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही 13 वर्षीय किशोरी से वीरपुर जंगल में सामूहिक अनाचार के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों सहित 6 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। सामूहिक अनाचार की घटना बुधवार को सुबह पांच बजे की बताई गई है।
मिली जानकारी अनुसार पीड़िता किशोरी मंगलवार को माता-पिता के साथ रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर में ग्राम आमगांव गई थी। उसने अपने माता पिता को बताया था कि वह भी शाम को अपने दोस्त की शादी कार्यक्रम में शामिल होने जाएगी। बुधवार देर शाम सात बजे वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गई थी। वहीं उसके उसका करमपुर ग्राम निवासी दोस्त मिला। उसने बोला कि मेरे गांव में शादी है, चलो वहां चलते है। इस पर वह तैयार हो गई और रात दस बजे उसके साथ मोटरसाइकिल से वहां चली गई थी। शादी समारोह में ही उसका करमपुर निवासी एक अन्य दोस्त किशुन मिला। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बुधवार को सुबह किशुन बोला कि चलो तुमको घर छोड़ देता हूँ। उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ उसकी मोटरसाइकिल में अपने घर जाने निकली थी।

दोस्त के साथ घर जा रही किशोरी व उसके दोस्त को वीरपुर जंगल के पक्की रोड पुलिया के पास आठ युवकों ने रोका लिया। मौके पर छह युवकों ने किशोरी के दोस्त किशुन को घेर कर बंधक बना लिया और दो युवक किशोरी को जबरन उठाकर जंगल में ले गए। जहां दोनो युवकों ने किशोरी के साथ अनाचार किया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपनी सहेली के घर पहुंची। घर पहुंचने पर वह गुमसुम थी और माता पिता के पूछने पर उसने उन्हें पूरी घटना बताई। पीड़िता के परिजन बुधवार की शाम को जयनगर थाना पहुंचकर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने संजय सिंह, मटुकधारी सिंह उर्फ मोटू समेत उनके अन्य छह सहयोगियों के विरुद्ध धारा 363, 376 डी ए व पास्को एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज किया। घटना की जानकारी मिलते ही सूरजपुर एसपी एमआर माहिरे व एडिशनल एसपी संतोष महतो जयनगर थाना पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते ही जयनगर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे व जयनगर टीआई अलरिक लकड़ा को संयुक्त पुलिस टीम के साथ तत्काल छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने संदेहियों को दबिश देकर दुष्कर्म को अंजाम देने वाले दोनो नामजद आरोपितों के साथ ही सहयोगी छह आरोपितों को 24 घण्टे से पहले गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में जयनगर थाना प्रभारी स्निग्धा सलामे समेत बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरुण तिवारी, सोहन सिंह, प्रवीण सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, सुरेश तिवारी, नीरज झा, राजू गबेल, अखिलेश पांडे, महिला आरक्षक चंदा सिंह, शर्मिला पैकरा सक्रिय रहे।
सभी आरोपी जेल दाखिल

अनाचार की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी संजय सिंह आ. मुकदेव सिंह गोंड़ 24 वर्ष व मटुकधारी सिंह उर्फ मोटू गोंड़ पिता चिरंजी सिंह गोंड़ 19 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर समेत उनके सहयोगी अमित रंजन भगत आ. स्वर्गीय राजकिशोर भगत 19 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर, नरेंद्र सिंह आ. बोधन सिंह गोंड़ 22 वर्ष निवासी कुमदा बस्ती अनिल सिंह आ. गंगा प्रसाद गोंड़ 18 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर, पीतांबर यादव आ. गुलाब यादव 18 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर, खेलू सिंह आ. चिरंजीत सिंह गोंड़ 19 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर एवं सुरेश कुमार आ. रामदेव सिंह गोंड़ 19 वर्ष निवासी वीरपुर को धारा 363, 376 डीए, 34 एवं पास्को एक्ट की धारा 4, 6 के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।