सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के धनेशपुर में कांग्रेसी नेता द्वारा एक महिला से मारपीट करने का वीडियो सामने आने व महिला द्वारा मामले की शिकायत सूरजपुर पुलिस अधीक्षक से करने के बाद चेरवा समाज के संभागीय संरक्षक व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बासुदेव माझी ने एक बयान जारी कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए घटना को शर्मनाक बताया है।
बासुदेव माझी ने कहा कि रामानुजनगर के धनेशपुर में अपनी पैतृक भूमि पर घर बना रही एक गरीब महिला के साथ जिस प्रकार से कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव सिंह ने मारपीट कर उसके निर्माणाधीन मकान को हथौड़ी से क्षतिग्रस्त किया वह बेहद निंदनीय व शर्मनाक कृत्य है। माझी ने कहा कि वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि महिला कांग्रेसी नेता के बार बार पैर पकड़कर कह रही है की मेरा मकान मत तोड़िए पर कांग्रेसी नेता महिला पर रहम खाने के बजाए उल्टा उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। माझी ने पुलिस प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले कांग्रेसी नेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। माझी ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस इस देश से गरीबी को एक झटके में खट से हटाने का हास्यास्पद दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर इनके नेता गरीब महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर उनके मकान को खटाखट तोड़ने में लगे हैं। माझी ने कहा कि इस तरह की घटना से कांग्रेस का चालचरित्र उजागर हुआ है। कांग्रेस इस देश से गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को हटाना चाहती है।