सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर मृतक के आश्रितों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने की योजना का क्रियान्वयन तेजी से कराने, प्रत्येक सड़क दुर्घटना के मामले की सम्पूर्ण जानकारी आई-रेड पोर्टल पर अपलोड करने, सड़क दुर्घटना की दर कम करने व हादसों पर रोक लगाने की रणनीति पर काम करने को लेकर गुरूवार को आईजी यातायात रायपुर नेहा चम्पावत व एआईजी यातायात संजय शर्मा ने सभी जिलों के नोडल अधिकारी व यातायात प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली।
वर्चुअल बैठक में आईजी नेहा चम्पावत ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अज्ञात वाहन से दुर्घटना के मामले में मृतक के आश्रितों को 2 लाख रूपये एवं गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रूपये देने का प्रावधान है। इसके लिए 30 दिन के भीतर सभी सुसंगत दस्तावेज के साथ मोटर एक्सीडेंट ट्राइब्यूनल को राहत प्रकरण अनिवार्य रूप से भेजें। जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी ऐसी दुर्घटनाओं के मामलों में समय सीमा के भीतर प्रकरण प्रस्तुत करें तथा घटना होने के फौरन बाद मौके पर जाकर इसका इन्द्राज आईरेड में सभी जानकारी, फोटो-विडियों के साथ अपलोड करें। बैठक में सड़क दुर्घटना को रोकने की दिशा में रणनीति बनाने पर भी चर्चा हुई। वर्चुअल बैठक में यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, डीआरएम जयप्रकाश मेश्राम मौजूद रहे। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एमआर आहिरे के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकी व यातायात प्रभारी के द्वारा सड़क हादसों को रोकने की दिशा में प्रभावी तौर पर कार्य किया जा रहा है साथ ही सभी सड़क हादसों के बारे में पूर्ण विवरण आईरेड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी लगातार जारी है।