सूरजपुर। बीते 28 मार्च को स्कूटी से जा रही मां और बेटी के साथ लटोरी चौकी अंतर्गत सोनवाही के जंगल में दो लोगों ने मिलकर लूटपाट की थी। घटना में शामिल एक आरोपी को लटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरा आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार फरार आरोपी की पतासाजी कर रही थी। इसी बीच 10 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दूसरे आरोपित को उसके घर के आसपास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक यादव पिता मथुरा यादव 26 वर्ष निवासी गंगापुर खुर्द थाना गांधीनगर अंबिकापुर को पकड़ा। पुलिस द्वारा पीड़िताओं से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पकड़े गए आरोपी की पहचान कराई गई। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अरविन्द प्रसाद व उनकी टीम सक्रिय रही।
यह था घटना से जुड़ा पूरा मामला
गजाधरपुर निवासी कांती देवी ने लटोरी चौकी में सूचना दी थी कि 28 मार्च को वे अपनी लड़की के साथ स्कूटी से अंबिकापुर की एक कपड़ा दुकान गए थे। वहां से खरीददारी कर वापस अपने घर गजाधरपुर जा रहे थे। जब वे दोपहर के समय सोनवाही जंगल के पास पहुंचे तो दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आकर उनको रूकने को बोले। जिस पर वे डर कर रूक गए। रुकने के बाद दोनों व्यक्ति झोला चेक कराओ क्या है इसमें कहते हुए झोला छीन लिए तथा झोला में रखा 2 नग पर्स जिसमें 42 सौ रूपये थे उसे छीनकर मोटर सायकल से दोनों अंबिकापुर की ओर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य आरोपी शहजोर अली उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला अंबिकापुर को लूट की रकम में से एक हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पर दूसरा आरोपी दीपक यादव जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था उसे भी पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।