नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित 17 मई यानी शुक्रवार को अयोध्या में रहेंगे। राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ी में माथा टेकेंगे। साथ ही शाम को सरयू आरती में शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति अयोध्या में रात्रि विश्राम करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वंदे भारत ट्रेन से 2:30 बजे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगे। सड़क मार्ग से दिगंबर जैन मंदिर रायगंज आएंगे। जहां से सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर में राम लला का दर्शन करेंगे।
सरयू आरती में होंगे शामिल
पूर्व राष्ट्रपति शाम 6:30 बजे मां सरयू आरती में शामिल होंगे। इसके बाद दिगंबर जैन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे वंदे भारत ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना होंगे। पूर्व राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पूरी व्यवस्था चाक चौबंद है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर राष्ट्रपति 29 अगस्त को अयोध्या आए थे।