अंबिकापुर (thetarget365)। शासकीय कार्य मे व्यवधान पहुंचने और पटवारी से मारपीट के आरोप में चंदो पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार, 15 मई को बलरामपुर जिले के तहसील कार्यालय चांदो में पदस्थ पटवारी केशलाल पंडो ने थाना चांदो में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक को वह अपने कार्यालय में शासकीय कार्य का संपादन कर रहा था। तभी ग्राम कुरडीह थाना चांदो निवासी हिदायतुल्लाह पिता मोहमदिन, जबीउल्लाह पिता मोहमदिन, नईम अंसारी पिता मोहमदिन और फैजुल अंसारी पिता हाबीबुल्लाह आये और भूमि बंटवारे के कार्य के संबंध में बातचीत करने लगे। जिस पर पटवारी द्वारा विधिवत प्रकिया के अनुसार काम होने की बात कहने पर उपरोक्त चारो आरोपीगण द्वारा प्रार्थी के साथ जातिगत अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया गया। मामले में थाना चांदो में अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 186, 332, 353, 294, 323, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया गया। लोक सेवक के विरुद्ध घटित गंभीर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आरोपीगणों की तत्काल गिरफ्तारी कर विधिवत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) बलरामपुर शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन एवम पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान प्रकरण में पृथक से एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1/द,ध) जोड़ी गयी और तत्काल आरोपीगणों को अपराध घटित करना प्रथमदृष्टया सिद्ध पाए जाने से आज दिनांक 16 मई को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया जा रहा है।