अंबिकापुर (thetarget365)। शहर में इन दिनों लोग मकान बनवाने बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रख मार्ग बाधित कर दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने कार्यवाही कर बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रखने वालों को आगे से ऐसा नही करने की सख्त हिदायत देते हुए मैटेरियल जप्त करने की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी अनुसार, निगम क्षेत्रांतर्गत शहर के मिशन चौक के समीप रैदास वार्ड क्रमांक 17 में कुछ लोगों द्वारा मकान बनवाने बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रख महीनों से मार्ग बाधित कर दिया गया था। वार्ड के अन्य लोगों के बार-बार कहने पर भी सड़क से निर्माण सामग्री नहीं हटाई जा रही थी। इसी बीच निगम कमिश्नर प्रकाश सिंह राजपूत को भी लगातार शिकायतें मिलने लगी थी। कमिश्नर राजपूत ने तत्काल निगम की उड़नदस्ता दल को कार्यवाही करने कहा। आज सुबह कमिश्नर स्वयं उड़नदस्ता दल को लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर मकान बनवा रहे 3-4 लोगों का बिल्डिंग मैटेरियल जेसीबी वाहन से उठवाकर जप्त कर लिया। साथ ही मौके पर खड़े लोगों को सख्त हिदायत भी दिया गया कि आइंदा सड़क जाम करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निगम की इस कार्यवाही में कमिश्नर प्रकाश सिंह राजपूत के साथ सफाई विभाग प्रभारी अवधेश पांडेय, उड़न दस्ता प्रभारी अखिलेश पांडेय, चंदन यादव, आशीष मेहता, कपिल सिंह, राजीव सिंह, विजय कश्यप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।