प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर का नया बस स्टैंड नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। शराबी बेखौफ होकर नए बस स्टैंड में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान से शराब खरीदते हैं और वहीं पर बैठ के पीते हैं। शाम होते ही यहां बड़ी संख्या में शराबियों का जमघट लग जाता है। खुलेआम जाम छलकाए जाते हैं। लगातार शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से शराबियों के हौसले बुलंद हैं। शराबी नशे में धुत्त होकर यहां रोजाना उत्पात मचाते हैं।
कई बार नगरवासी शासन प्रशासन से नए बस स्टैंड में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग कर चुके हैं। पर अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है। नगर पंचायत द्वारा शराब दुकान के अगल-बगल में बनाई गई सभी दुकानों में चिखना सेंटर संचालित हो रहे हैं जहां शराबी इत्तमिनान से बैठकर जाम छलकाते हैं। और तो और नगर पंचायत द्वारा यहां बनाए गए पौनी पसारी बाजार के परिसर में तो शराबी दिन में ही बैठकर शराब पीते हुए देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से लगे मुख्य से गुजरने वाले राहगीरों से तो शराबी रोजाना उलझते ही हैं ऊपर से जब कोई महिला यहां से गुजरती है तो उसके ऊपर भी छिंटाकसी करने से बाज नहीं आते हैं।
प्रतापपुर पुलिस भी शराबियों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई न करते हुए केवल खानापूर्ति करने तक ही सीमित रहती है। अभी कुछ दिनों पहले ही यहां एक शराबी ने दूसरे शराबी को आपसी विवाद में मौत के घाट भी उतार दिया था, इसके बावजूद पुलिस शराबियों की असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने गंभीर नजर नहीं आ रही है। जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन को नए बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान को कहीं और स्थानांतरित कर देना चाहिए क्योंकि नए बस स्टैंड से लगे मुख्य मार्ग से शिवपुर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं भी यहां स्थित शराब दुकान के कारण खुद को असहज महसूस करते हैं।