अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाईगर पॉइंट की आज सुबह मैनपाट के यूथ व पीटीएस मैनपाट के जवानों ने संयुक्त अभियान चला साफ सफाई की। सफाई अभियान में कई बोरे प्लास्टिक के बोतल, थैली सहित खाद्य व पेय पदार्थों के सामग्रियों के रैपर इकट्ठे किये गए।
छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में पिकनिक मनाने आये पर्यटकों को पीटीएस के जवानों ने गुलाब फूल भेंट कर पिकनिक स्पॉटों में कचरा न फैलाने और डस्टबिन का उपयोग करने विन्रम अनुरोध किया। यूथ व जवानों के संयुक्त सफाई अभियान में टाइगर प्वाइंट में नीचे की ओर जाकर भी सफाई किया गया। बता दें मैनपाट में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दूर-दूर से सैलानी पर्यटन के लिए पहुंचते हैं। कई लोगों द्वारा निर्धारित स्थल पर कचड़ा न फेंक खुले में फेंक दिया जाता है। सफाई व स्वछता की पहल के उद्देश्य से किये गए इस अभियान की सभी ने सराहना भी की है। स्वछता अभियान में पुलिस अधीक्षक पीटीएस सचिंद्र चौबे, सीडीआई रोशन दहल, प्रधान आरक्षक कीर्ति प्रताप, पीटीआई संजय यादव, पप्पू सिंह, 40 नव आरक्षकों के अलावा कमलेश सिंह, हिमांशु सिंह, महेश यादव, दिव्यांशु गुप्ता, विनय, सागर यादव, विशाल सिंह, राकेश यादव सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई है।