अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार सुबह 11:30 बजे अचानक मेल सर्जिकल वार्ड में शार्ट सर्किट की वजह से विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस दौरान मरीज व उनके परिजन घबरा गए। आनन-फानन में वार्ड में भर्ती लगभग 40 मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया। सूचना पर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है।
जानकारी अनुसार, आज सुबह तकरीबन 11:30 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल यूनिट में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। पूरे सर्जिकल यूनिट में धुआं भर जाने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी जैसे ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को हुई सभी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने सर्जिकल यूनिट में एडमिट 40 मरीजों को दूसरे यूनिट में शिफ्ट किया। इस दौरान कुछ मरीजों के परिजन इतना घबरा गए कि वह रोने लगे लेकिन अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ मौके पर मौजूद आम जन भी लोगों की मदद करते हुए नजर आए। हालांकि शॉर्ट सर्किट के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों के तत्काल पहुंचने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। बढ़ती गर्मी की वजह से इन दिनों अस्पताल में कूलर, पंखों और एसी की वजह से बिजली की लगातार खपत बढ़ी है।