★ पानी और सड़क की समस्या को लेकर मुखर हुए कांग्रेसी पार्षद और वार्डवासी, नगर निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन
अंबिकापुर (thetarget365)। अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस पार्षद को अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय का पानी और सड़क को लेकर घेराव करना पड़ गया। शहर के वार्ड क्रमांक 22 शहीद वीर नारायण वार्ड में पिछले 4 महीने से मोहल्लेवासी पानी और सड़क की समस्या झेल रहे हैं। पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा और अविलंब पानी की समस्या को दूर करते हुए सड़क बनाने की बात कही गई है। इधर नगर निगम आयुक्त ने वार्ड में भ्रमण कर जानकारी जुटाकर वार्डवासियों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है।
नगर निगम अंबिकापुर के अंतर्गत आने वाले शाहिद वीर नारायण वार्ड नं 22 के वार्डवासी आज बुधवार को वार्ड पार्षद सतीश बारी के साथ निगम कार्यालय पहुंचे। नगर निगम प्रशासनिक भवन के सामने पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने निगम कमिश्नर और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में पानी की समस्या के साथ खस्ताहाल सड़क पर चलना दूभर हो गया है। इस झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में वार्ड के लोगो को पीने का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है, जिससे वार्ड वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वार्ड में लगे हैंडपंप से भी गंदा पानी निकल रहा है, जिसे लोग छान कर पीने को मजबूर है, वार्ड नं 22 के मंगरढोंढा, शिकारीरोड, घुटरापारा सहित सनराइज स्कूल के आसपास में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। वही वार्ड वासियो ने बताया कि निगम द्वारा बिना पानी दिये ही पानी का बिल थमाया जा रहा है।