अंबिकापुर (thetarget365)। पिकअप वाहन की लूटपाट के मामले में धौरपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन व लूटा हुआ पिकअप, 18 नग सरई लकड़ी की सिल्ली के साथ बरामद किया है, इसकी कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। आरोपियों ने पिकअप वाहन की लूटपाट करने के बाद वाहन स्वामी को धमकी देकर 02 लाख रुपये की मांग की गई थी। मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों के तलाश में पुलिस लगी है।
जानकारी के मुताबिक थाना लुन्ड्रा अंतर्गत ग्राम करदोनी निवासी अंजय टोप्पो ने थाना धौरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 29 मई को वह अपने ड्राइवर विवेक यादव के साथ शादी का सामान पिकअप वाहन में लोड करके शंकरगढ़ पहुंचाने गया था। वापस आते समय पिकअप में 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली लेकर वापस आ रहा था, इसी बीच 30 मई को देर रात स्कार्पियो वाहन में सवार पारस सिंह, जवाहिर आयाम एवं अन्य दो व्यक्ति ओवरटेक करके स्कार्पियो वाहन को पिकअप के सामने अड़ा दिए और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे। मौका देखकर ड्राइवर फरार हो गया। ड्राइवर के भाग जाने पर आरोपी पारस एवं जवाहिर अंजय टोप्पो को अपने स्कार्पियो वाहन में बैठाकर ले गए, अन्य 02 आरोपी पिकप वाहन को लेकर मौके से भाग गए। इसके बाद पारस एवं जवाहिर उसे परसा में छोड़कर मौके से फरार हो गए। बाद में आरोपियों ने मोबाइल फोन से धमकी देते हुए वाहन स्वामी से दो लाख रुपये की मांग की थी। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 394, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना में लगी पुलिस टीम ने मामले के आरोपियों पारस सिंह 27 वर्ष व जवाहिर आयाम 32 वर्ष, दोनों निवासी करसी नवापारा, प्रतापपुर को घेराबंदी करके पकड़ा और आरोपियों के निशानदेही पर राजपुर थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर जंगल से लूटा गया बिना नंबर का पिकअप वाहन, 18 नग सरई लकड़ी की सिल्ली के साथ जप्त किया है। इसकी सूचना वन परिक्षेत्राधिकारी लुण्ड्रा को अग्रिम कार्रवाई के लिए दी गई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी लुण्ड्रा उपनिरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, रामधनी राम, देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुधीर सिंह, रुस्तम, अमर साय मिंज, जगसाय मरकाम, आरक्षक मनीष सिंह, सुयश पैकरा, सामुसाय, सुशील मिंज, दिलेश्वरचंद, सयनाथ लकड़ा, मुनेश्वर पन्ना, दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, अनिल मरावी शामिल रहे।