अंबिकापुर (thetarget365)। विनायकम क्रिकेट अकादमी व फील आनंदम संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच 30 मई को खेला गया। इस स्पर्धा में सरगुजा, सूरजपुर, बैकुंठपुर, बलरामपुर, लखनपुर, उदयपुर व जशपुर के 170 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फाइनल मैच में विनायकम लायंस टीम ने एक रोमांचक मैच में विनायकम रॉयल्स को नौ रन से हरा दिया। विनायकम रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लायंस की टीम ने 30 ओवरों के मैच में रॉयल्स को 226 रनों का लक्ष्य दिया। लायंस की तरफ से आरव सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 53 रन और विवेक कुमार ने 51 बनाये। रॉयल के गेंदबाज रूद्रांग त्रिपाठी ने चार विकेट झटके। 226 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने में रॉयल्स की टीम 9 रनों से पीछे रह गई। रॉयल्स के कप्तान ईशान चौधरी ने शानदार 86 रनों की पारी खेली लेकिन बाकि बल्लेबाजों से कोई साथ न मिलने के कारण रॉयल्स यह मैच हार गई। लायंस की तरफ से आरव सिंह और विवेक कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके। फाइनल मैच के हीरो का पुरुस्कार आरव सिंह को दिया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर आहन बरई , सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सोहम सिंह बिसेन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रूद्रांग त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमन ठाकुर को चुना गया। पूरी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चन्दन सिंह आयाम रहे। वही वर्ष 2023-24 के पूरे सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तनिष्क गुप्ता रहे और इसी वर्ष के सबसे अनुशासित खिलाडी सोहम सिंह बिसेन रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार अनंगपाल दीक्षित, खेल प्रशिक्षक विकास सिंह, विश्वविद्यालयीन खिलाडी राजेश अग्रवाल लीली, खेल प्रशिक्षक आनंदधर दीवान व फील आनंदम संस्था के संस्थापक रेखा मेहता व अतुल मेहता थे। सभी ने अपने उद्बोधन में नन्हे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा लक्ष्य के प्रति एकाग्र व मेहनत के प्रति समर्पित होने को प्रेरित किया। नवतपा की गर्मी में पूरे दिन मैच खेलने की इस प्रतिबद्धता को सभी अथितियों ने सराहा। साथ ही विनायकम क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों के अनुशासन की सबने प्रशंसा की। अकादमी के मुख्य कोच विनायक शर्मा ने सभी मुख्य अथितियों को धन्यवाद देकर अपना आशीर्वाद व अनुभव इन नन्हे खिलाडियों पर बनाये रखने का आग्रह किया। समापन समारोह का मंच संचालन पीयूष त्रिपाठी के द्वारा किया। फील आनंदम और विनायकम क्रिकेट अकादमी द्वारा आगे भी इस तरह के आयोजन को आयोजित करने का विश्वास दिलाया। समापन समारोह में खिलाडियों के अभिभावक व अन्य खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।