अपडेट
अंबिकापुर (thetarget365)। जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित चोपड़ापारा अर्बन चौपाटी के समीप संचालित स्पोर्ट्स सेंटर और राधेकृष्णा होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद दुकान के आसपास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच करीब 14 वाहनों से आग बुझाने का काम शुरू कर दिए। करीब 4 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आग पर काबू पाए जाने की कोशिशें जारी हैं। अब तक कई दर्जन टैंकर पानी आग बुझाने में उपयोग हो चुका है। मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे हुए हैं।
जानकारी अनुसार चोपड़ापारा अर्बन चौपाटी के समीप स्थित स्पोर्ट्स सेंटर (होलसेल दुकान) में काउंटर के नजदीक शार्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह 9 बजे का समय था उस वक्त कोई भी कर्मचारी नहीं आया था। जैसे ही इसकी जानकारी दुकान संचालक को लगी उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की।लेकिन धीरे-धीरे आग भयावह रूप लेने लगी और देखते ही दुकान में रखा सामान जलने लगा। दुकान संचालक ने इसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड टीम को और आसपास के लोगों को दी है। फायर ब्रिगेड टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग भयावह रूप ले चुकी थी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो चुका था। भीषण आग को बुझाने फायर की टीम लगातार मशक्त करती रही। आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड की लगभग 14 वाहनें लगी हुई हैं। स्पोर्ट्स दुकान के बगल में होटल राधेकृष्णा में भी आग फैल गई। सभी कर्मचारी व स्टाफ भागते हुए बाहर सुरक्षित निकल गए। स्पोर्ट्स दुकान में रखा सारा सामान भीषण आग की घटना में जल जाने से दुकान संचालक को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
पीछे की दीवार तोड़ी गई
फायर ब्रिगेड टीम ने होटल और स्पोर्ट्स सेंटर के पिछले हिस्से में पहुंचने के लिए पीछे की दीवार तोड़कर पहुंच मार्ग बनाया। फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग पर काबू करने में जुटी हैं। आग के कारण उठ रहे भीषण धुंए के गुबार को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। आसपास के इलाके आग के धुएं में घिर गए हैं। आग पर काफी हद का काबू पाने की कोशिश की गई है। लेकिन अभी भी फायर की टीमें पानी की बौझारें कर रही हैं जिससे आग पूरी तरह बुझाई जा सके।
कलेक्टर, एसपी भी मौके पर पहुंचे
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस टीम के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। कलेक्टर विलास भोस्कर, एसपी विजय अग्रवाल और एसडीएम, एसडीआरएफ सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित पुलिस विभाग की फायर ब्रिगेड, एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड सहित सूरजपुर जिले से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। जहां तकरीबन 4 से 5 घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां लगी हुई हैं। बावजूद इसके आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।