★ शहर के प्रमुख चौक चौराहो में आमनागरिकों को यातायात जाम से निजात दिलाने ट्रैफिक पुलिस बूथ का होगा इस्तेमाल
★ तैनात यातायात कर्मियों को भीषण गर्मी और बारिश से मिलेगी राहत
अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों को यातायात सम्बन्धी जनसुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौक चौराहो में आमनागरिकों को यातायात जाम से निजात दिलाने एवं कर्तव्य के दौरान तैनात यातायात कर्मियों को भीषण गर्मी एवं बारिश से होने वाली परेशानियों को संज्ञान में लेकर स्थाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम चरण में शहर के 10 प्रमुख चौक चौराहो में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किया जा रहा है।
सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहो में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित करने का कार्य शुरू किया जा चुका हैं। ट्रैफिक पुलिस बूथ शहर के घड़ी चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, थाना चौक, आकाशवाणी चौक, प्रतापपुर नाका चौक, लरंगसाय चौक, भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, अम्बेडकर चौक में स्थापित किया जाना हैं। ट्रैफिक पुलिस बूथ के स्थापना से यातायात कर्मियों की चौक चौराहो में स्थाई तैनाती की जा सकेगी साथ ही चौक चौराहो में यातायात सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकेगा। आमनागरिक यातायात सम्बन्धी समस्याओं के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर अपनी शिकायते दर्ज करा सकते हैं एवं यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की जानकारी फोटो वीडियो सहित व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाती हैं।