अंबिकापुर (thetarget365)। रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को उत्तर प्रदेश से रेल मार्ग के माध्यम से जोड़ने वाले अंबिकापुर-रेणुकूट प्रस्तावित रेल मार्ग निर्माण में उनका सहयोग माँगा। जनहित से जुड़े इस विषय पर गतिशील मंच बनाकर रेल संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे प्रयास को सराहनीय बताते हुए उन्होंने इसका समर्थन करते हुए इसमें हर संभव सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह अपने प्रवास के क्रम में अंबिकापुर आए थे। अंबिकापुर आगमन के दौरान भाजपा नेता कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण के लिए किए गए प्रयास व आंदोलन की जानकारी देते हुए इस रेल मार्ग को उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए बृहत्तर रेल नेटवर्क से जोड़ने का सशक्त व कारगर माध्यम बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक धर्मजीत सिंह ने जन भावना अनुरुप विधानसभा के इस सत्र में अशासकीय संकल्प के माध्यम से इसके महत्व को रेखांकित करते हुए इस अभियान की सफलता के लिए अपनी मजबूत भागीदारी को लेकर आश्वस्त किया। चर्चा के दौरान क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य मुकेश तिवारी, रेल संघर्ष समिति के चंद्रशेखर तिवारी, जितेंद्र सिंह, वेदांत तिवारी, राकेश सिंह, पीयूष त्रिपाठी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।