प्रतापपुर (thetarget365)। गुरुवार को जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभाकक्ष में एसडीएम ललिता भगत की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा करने बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मौजूद जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्झा, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक प्रभारी राधेलाल पैकरा, खाद्य निरीक्षक शशि जायसवाल, उप अभियंता, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व उचित मूल्य दुकान के संचालकों को एसडीएम ललिता भगत विभागीय गतिविधियों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतों में हो रहे डबरी, तालाब, शौचालय, पीडीएस भवन व नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन हितग्राहियों के राशनकार्ड बनाने से लेकर ग्रामीणों की पंचायत स्तरीय समस्याओं का भी तेजी से निराकरण करने को कहा। एसडीएम भगत ने बैठक में मौजूद उचित मूल्य दुकानदारों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए गए नवीन राशनकार्ड हितग्राहियों को जल्द प्रदान करने, राशनकार्डों का सत्यापन करने, राशनकार्डधारी हितग्राहियों की शत प्रतिशत ई केवाइसी करने, शासन द्वारा श्रम कार्डधारियों के लिए स्वीकृत किए गए राशनकार्ड जारी करने, हितग्राहियों को तय समय में राशन का वितरण करने के साथ ही पलायन कर चुके व मृत हो चुके राशनकार्डधारी हितग्राहियों की जानकारी 30 जून तक जनपद पंचायत कार्यालय प्रतापपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।