नई दिल्ली (bbc.com/hindi)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2024, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट और एनसीईटी परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का एलान किया है। नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी के बाद ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।
एनटीए के मुताबिक़ यूजीसी नेट 2024 की परीक्षाएं 21 अगस्त 2024 से लेकर 4 सितंबर 2024 के बीच होंगीं। वहीं संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जुलाई 2024 तक होगी। एनसीईटी 2024 की परीक्षा 10 जुलाई 2024 को होगी।
इस बीच, नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच तेजी से चल रही है। सीबीआई की ओर से जांच शुरू होते ही इसमें कई गिरफ़्तारियां हुई हैं।