★ रौतिया समाज ने शुक्रवार को जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए एसपी को सौंपा था ज्ञापन
अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 दिन पूर्व युवती की लाश फांसी से झूलती हुई मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कार्यवाही न होनर से नाराज रौतिया समाज ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय अंबिकापुर पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था।
जानकारी अनुसार प्रार्थी रामविलास निवासी भदवी थाना उदयपुर द्वारा 16 जून को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी साली मृतिका घर के बाहर बिही पेड़ में फांसी लगा ली है। सूचना पर मामले में थाना उदयपुर द्वारा प्रथम दृष्टिया मर्ग क्रमांक 56/24 धारा 174 दर्ज कर लिया गया था। जांच के दौरान बयान में तथ्य सामने आया कि मृतिका का जयंत ठाकुर निवासी कलचा उदयपुर से प्रेम सम्बन्ध था, मृतिका जयंत से शादी करना चाहती थी लेकिन जयंत शादी ना करते हुए सिर्फ शोषण करना चाहता था। घटना दिनांक को जयंत मृतिका को साथ में लेकर गया था और मृतिका रात भर घर वापस नही आई थी। आरोपी द्वारा शादी करने से मना करने पर एवं विवाद करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना पाया गया। मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पर रौतिया समाज ने निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा था। और इसके तुरंत बाद ही जांच अधिकारी को मामले से पृथक कर दिया गया था। कार्यवाही के अगले दिन ही शनिवार को पुलिस टीम ने मामले के आरोपी जयंत ठाकुर 24 वर्ष निवासी कलचा थाना उदयपुर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया। आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 139/24 धारा 306 भादवि का अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, आरक्षक सुरेन्द्र बारी, आरक्षक देवेंद्र सिंह, अजय कुमार शर्मा शामिल रहे।
बता दें सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 दिन पूर्व युवती की लाश फांसी से झूलती हुई घर से कुछ दूर में मिली थी। मामले में पुलिस जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए रौतिया समाज ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय अंबिकापुर पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था। एडिशनल एसपी ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच करने वाले अधिकारी को हटा दिया था। साथ ही नया जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत जांच का आदेश दिया था।