अंबिकापुर (thetarget365)। नगर निगम अंबिकापुर ने आगामी बारिश में आकस्मिक जलभराव, बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कंट्रोल रूम और वार्ड वार आपदा प्रबंधन दल का गठन किया गया है।
कंट्रोल रूम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सन्तोष रवि है। सहायक नोडल अधिकारी दुष्यंत पैकरा और प्रदीप पैकरा को बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 9644948151 है। वार्ड क्रमांक 34, 37, 38, 39, 42, 43, 44 एवं 46 के प्रभारी सहायक अभियंता कैलाश खरोले 9424258001 वार्ड क्रमांक 20, 21, 28, 29, 30 और 35 के प्रभारी सहायक अभियंता सतीश रवि 9009997909, वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19, 26 एवं 27 के प्रभारी सहायक अभियंता रत्नेश कंवर, वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 के प्रभारी की प्रभारी सहायक अभियंता निकहत सबरीन, वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, 14, 24, 25, 31, 32, 47 एवं 48 की प्रभारी सहायक अभियंता प्रियंका पटेल 9174978902, वार्ड क्रमांक 22, 23, 36, 40, 41 एवं 45 के आपदा प्रबंधन दल की प्रभारी नीलम किंडो हैं।
बारिश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने नगर निगम अंबिकापुर ने कंट्रोल रूम और वार्ड वार आपदा प्रबंधन दल का किया गठन
Leave a comment