★ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश
हाथरस (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी। इस भगदड़ में करीब 27 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी अनुसार सिकन्दराराऊ थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गयी है और अनेक लोग घायल हो गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भगदड़ में मारे गये 27 लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।