उदयपुर (सरगुजा)। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने पोस्ट ऑफिस उदयपुर का ताला तोड़कर पार्सल की चोरी कर ली, लाकर तोड़ने में असफल रहे। डाक कर्मचारी सुबह जब डाक लेने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर स्थित शाखा डाकघर उदयपुर के ऑफिस का ताला बंद करके मंगलवार की शाम को डाक कर्मचारी चले गए थे। रात को अज्ञात चोरों ने एनएच 130 के किनारे स्थित डाकघर का ताला तोड़कर पार्सल और दस्तावेजों को खंगाल डाला। चोरों द्वारा लाकर को खोलने की अलग-अलग चाबियों से कोशिश की परंतु असफल रहे। असफल रहने पर लोहे के स्पोक का प्रयोग किया है परंतु उसमें भी सफलता नहीं मिली। चोरों ने दोनों आलमारी को खोलकर उसमें रखे कागजों को बिखेर दिया। सुबह 8 बजे डाक लेने पहुंचे कर्मचारी ने पोस्ट ऑफिस का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दी।
उदयपुर पोस्ट ऑफिस प्रभारी बिजेंद्र सोनी द्वारा उदयपुर थाना में घटना की सूचना दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर ने घटनास्थल का जायजा लिया है।चोरों की तलाश की जा रही है। पोस्ट ऑफिस उदयपुर में वास्तव में कितने पार्सल की चोरी हुई है इसका पर्दाफाश सारे दस्तावेजों के मिलान के पश्चात ही हो पाएगा। डाकघर प्रभारी द्वारा फ़िलहाल लगभग 7000 रुपए के पार्सल चोरी की बात सामने लाई जा रही है। उदयपुर पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।