★ भारतीय ऐप कू को एक्स के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था
नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच ‘ट्विटर’ (एक्स) को एक समय टक्कर देने वाला भारत में ही बनाया गया सोशल मीडिया मंच ‘कू’ अब बंद होने जा रहा है। इसके सह- संस्थापकों ने ‘कड़े फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए एक भावुक ‘नोट’ लिखा और इसे ‘अलविदा’ कहा। मंच के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने कहा, ‘छोटी पीली चिड़िया अंतिम अलविदा कहती है।’ मंच का प्रतीक चिन्ह (लोगो) छोटी पीली चिड़िया है।
बता दें कि भारत में ‘कू’ की लोकप्रियता 2021 के आसपास चरम पर थी। उस समय भारत सरकार का ट्विटर (अब नाम एक्स) के साथ विवाद चल रहा था और घरेलू डिजिटल मंच के परिवेश के विस्तार की मांग बढ़ रही थी। तब कू के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 94 लाख के पार चली गई थी। लिंक्डइन पर एक पोस्ट में मंच के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने बताया कि कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, समूहों और मीडिया घरानों के साथ साझेदारी के लिए बातचीत से वांछित परिणाम नहीं निकले।