प्रतापपुर (सूरजपुर)। गुरुवार को आदिवासी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मराबी ने प्रतापपुर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र गोविंदपुर का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान बहुत से ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से वन भूमि पर काबिज हैं इसके बावजूद वन विभाग वन भूमि पट्टा नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार वन भूमि पट्टे के लिए आवेदन फार्म भरकर विभाग के अधिकारियों को दे चुके हैं पर हर बार विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका आवेदन फ़ार्म निरस्त कर दिया जाता है। जिसके कारण वे काफी परेशान हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हो रहे विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी जांच करने तो आते हैं पर हर बार की तरह बस लीपापोती कर चले जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इसी तरह से गांव के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार होता रहा तो हमारा पिछड़ा हुआ गांव कैसे विकसित होगा। ग्रामीणों की समस्याओं को सुन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मराबी ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों को हो रही विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने का आग्रह किया। जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मराबी ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि वे और कांग्रेस पार्टी आप सबके सुख दुख में सदैव साथ खड़ी है। इस दौरान गांव के सरपंच, पंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।