अंबिकापुर (thetarget365)। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोशिएशन के तत्वावधान में जिला ताइक्वांडो एसोशिएशन रायगढ़ द्वारा 5 से 7 जुलाई को आयोजित 20 वीं छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंबिकापुर के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्षित अम्बष्ट ने सीनियर कैटिगरी से 54 किलोग्राम श्रेणी में हिस्सा लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। हर्षित के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सितंबर माह में भोपाल में होने वाली नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। वर्तमान में हर्षित पुणे (महाराष्ट्र) में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रणीण बोरसे के मार्गदर्शन में प्राप्त कर रहे हैं। हर्षित इससे पहले जूनियर व कैडेट वर्ग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेकों बार मेडल जीतकर सरगुजा संभाग का नाम रोशन कर चुके हैं। हर्षित की इस अभूतपूर्व सफलता पर ताइक्वांडो संघ अंबिकापुर ने उन्हें बधाई दी है। संघ के सचिव अशोक तिर्की ने हर्षित द्वारा किए गए अब तक के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कहा है कि इस बार सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी सरगुजा को मेडल मिलना तय है।