अंबिकापुर (thetarget365)। शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बधियाचुआं में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोजन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिको ने अपनी उपस्थित दी एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती वंदना के साथ हुआ। बच्चों द्वारा प्रार्थना गीत, राज्यगीत, गायन एवं सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्रों को पुस्तक गणवेश शासन द्वारा प्रदान किया गया। कापी ,बेल्ट ,जूता, मोजा प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अतुल्य नारायण सिंह के द्वारा शाला के समस्त बच्चों को प्रदान किया गया। शहर के व्यवसायी रविंद्र स्वर्णकार जिन्हें गांव के लोग नाना कह कर बुलाते हैं उनके द्वारा भी समस्त बच्चों को जूता प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन के पहले उपस्थित सभी छात्रों अतिथियों व शिक्षकों ने मिलकर न्योता भोजन का आनंद लिया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के दोनों प्रधान पाठक व शिक्षक, शिक्षकाओं का योगदान रहा।मुख्य रूप से संकुल खैरबार हायर सेकण्डरी स्कूल की प्राचार्या शबनम मंसूरी, अंबिकापुर विकासखण्ड के बीआरसी संजीव भारती, व्यवसायी रविन्द्र स्वर्णकार, सीएसी अमलेश पाण्डेय, विजय सिंह तोमर, अमित सिंह, प्रधान पाठक सहित संकुल परिवार के समस्त शिक्षकगण के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे। बाधियाचुआं के सरपंच, उपसरपंच, पंच, एसएसी के सदस्य एवं अभिभावकगण कृष्ण शामिल होकर बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया।