प्रतापपुर (सूरजपुर)। कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत खोरमा के सरपंच जालिम साय व अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के कई स्थानों में विभिन्न प्रजाति के लगभग एक सौ चालीस पौधे रोपित किए।
पौधारोपण पश्चात श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से कहा कि अंधाधुंध हो रही जंगलों की कटाई के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। वृक्षों की कमी के कारण ही जलस्तर घटने के साथ ही अल्प वर्षा जैसी स्थिति निर्मित हो रही है जो किसी के भी हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की खाली जगहों पर पांच-पांच पौधे अवश्य ही लगाने चाहिएं। श्रीवास्तव ने कहा कि केवल पौधों को लगा देना ही पर्याप्त नहीं होता है बल्कि पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करनी भी जरूरी होती है। इस दौरान खोरमा के सरपंच जालिम साय, उप सरपंच रामवृक्ष पैकरा, ग्राम सचिव हरि प्रसाद कुशवाहा, सोबरन सिंह, राजाराम, प्रमोद, टिंकू, मंटु, राका, सुरज, हरेन्द्र भारती, गोविंद राम, कृष्णा कुशवाहा, सुरेश राम, ठाकुर प्रसाद, देवकुमार, राकेश , इमरान, मुस्ताक, जमुना प्रसाद, धर्म सिंह, रामधनी, बलदेव सिंह, मंगलसाय, धनसाय, वीरसाय, हीराचंद, धर्मेंद्र, पंकज गिरी, गोविंद सिंह, सुहन सिंह, दीनानाथ, देवशरण सिंह, मकसूद, भूपेंद्र सिंह, देवधारी व दुर्गा उपस्थित रहे।