अंबिकापुर (thetarget365)। पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के षष्टम दीक्षा समारोह में अंबिकापुर से चार उत्कृष्ट शिक्षिकाओं को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्य मंत्री की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा जिले से बीएड सत्र 2022-23 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली परसा मिडिल स्कूल की नवाचारी शिक्षिका आराधना तिवारी, स्नातकोत्तर शिक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर गोल्ड मैडल राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के हाथों मिला है। इसके अलावा शिक्षिका आराधना कुशवाहा, स्नातकोत्तर हिंदी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अर्चना गिद्ध एवं शिक्षिका ममता को डिग्री का प्रमाण पत्र व मैडल केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद्रन, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बिलासपुर के विधायक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। यहां 100 शिक्षार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया। इन्हीं में सरगुजा की ये चारों नवाचारी व उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली शिक्षिका शामिल हुईं। माध्यमिक शाला परसा की शिक्षिका आराधना तिवारी विज्ञान की शिक्षिका हैं जो अंबिकापुर के शासकीय मल्टीपरपज विद्यालय में भी शिक्षकीय कार्य कर चुकी हैं। उनके द्वारा नवाचार के रूप में दीवार पत्रिका का संचालन शाला स्तर पर किया जा रहा है। माध्यमिक शाला परसा की दो छात्रों के लेख इनके मार्गदर्शन में चकमक बाल पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। इनके पढाने का तरीका अलग हटकर होने के कारण बच्चे भी काफी प्रभावित रहते हैं। शिक्षिका आराधना कुशवाहा जयनगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त हैं। वे भी शिक्षा के लिए कई नवाचार कर रही हैं।