अंबिकापुर (thetarget365)। नगर निगम ने शहर की सड़कों पर हुए गड्ढों में थूक पालिस करने की कवायद शुरू कर दी है। चुनाव नजदीक आने के साथ ही निगम के लोक निर्माण विभाग प्रभारी के कड़े रुख के बाद नगर निगम ने सड़कों में गड्ढो को भरने का काम शुरू कर दिया है।
अंबिकापुर शहर के कई मार्गों में सड़क खराब व जर्जर होने के बावजूद नगर निगम के नेताओं व अधिकारियों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। बारिश के पूर्व लगातार सड़कों में गड्ढो की शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं किया जा रहा था। सड़कों पर गड्ढों की शिकायत जब निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल गड्ढो को भरने का निर्देश दिया। साथ ही लापरवाही पर कड़ी फटकार के बाद आज से निगम के अमले ने गड्ढो को जीएसबी मटेरियल से भरने का काम शुरू कर दिया है। लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने बताया बरसात में लोगों को होने वाली तकलीफ से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। बारिश खत्म होने के बाद पैच रिपेयर का कार्य कराया जाएगा।
बता दें इस वर्ष नवम्बर-दिसंबर माह में नगरीय निकाय चुनाव है। नगर पालिक निगम क्षेत्र के में वार्डों की सीमाओं की अवधारणा सम्बन्धी प्रस्ताव भी आमंत्रित किए जा चुके हैं। विसंगतिपूर्ण परिसीमन के विरुद्ध आपत्तियां भी दर्ज होनी शुरू हो गई हैं।