सूरजपुर (thetarget365)। अपने कार्यस्थल में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाली एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को सूरजपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आरएस सिंह ने बर्खास्त कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर कसकेला में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपर्णा सिंह 28 फरवरी 2024 से लेकर अब तक लगातार अनुपस्थित थीं। जिसके कारण उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। विकासखंड सूरजपुर अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कसकेला में पदस्थ अपर्णा साहू की लगातार अनुपस्थिति पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर डा. प्रशांत सिंह के द्वारा उन्हें स्पष्टीकरण सहित कार्य पर उपस्थित होने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया था। पर उनके द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी उनको नोटिस जारी किया था पर इसका भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। पूर्व में भी अपर्णा साहू द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर कई बार उन्हें पत्र जारी कर समझाईस देते हुए अंतिम चेतावनी भी दी गई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ मानव संसाधन नीति 2018 के कण्डिका 34.7 के तहत अपर्णा साहू की सेवा समाप्त की गई है। बता दें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अन्य स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों की भी सूची समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से तत्काल मंगाई है।