अंबिकापुर (thetarget365)। समाजसेवी संस्था अनोखी सोच द्वारा स्कूली बच्चों एवं सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के साथ बुधवार को ग्राम महावीरपुर में 300 पौधों का रोपण किया। जंगल प्रकृति के फेफड़े की तरह होते हैं, इन्हीं से हमें पर्याप्त ऑक्सीजन, शुद्ध जलवायु एवं वर्षा की प्राप्ति होती है।
जल, जंगल, जमीन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू ने इस दौरान सदस्यों को यह शपथ दिलाया कि कोई भी सदस्य अपने घर के वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप के लिए पेड़ों की कटाई न करके प्रतीकात्मक रूप से पेड़ों की टहनियों का इस्तेमाल करें और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस दौरान संस्था अध्यक्ष के साथ अभय साहू, पंकज चौधरी, चंद्रप्रताप सिंह, रेहान आलम, विजय बंसल, राकेश शुक्ला, लालजी साहू, सुनील साहू, मुकेश सोनी, अमित जायसवाल, राहुल शुक्ला, विशाल साहू, मोती, सत्यम साहू, निशांत, प्रदीप साहू, विजय बनाफर, गुड्डू, पूनव, अंकित, मोनू, कार्तिक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।