प्रतापपुर (thetarget365)। नगर के वार्ड क्रमांक 4 के मुख्य मार्ग पर संचालित चौपाटी को अन्यत्र हटाने को लेकर एसडीएम ललिता भगत की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय प्रतापपुर में चौपाटी में अपनी दुकानें संचालित करने वाले दुकानदारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में चौपाटी का स्थान परिवर्तन कर रैन बसेरा के पास संचालित करने के लिए दुकानदारों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चौपाटी को वार्ड क्रमांक 4 से हटाकर 21 जुलाई 2024 से निर्धारित स्थल रैन बसेरा के पास संचालित किया जाएगा।
बता दें कि वार्ड क्रमांक 4 में स्थित चौपाटी वाले स्थान पर आने वाले ग्राहकों के कारण वहां रोजाना काफी भीड़ भाड़ रहती है। जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही चौपाटी के पास में ही तीन की संख्या में शासकीय स्कूल भी संचालित होते हैं। भीड़ भाड़ होने से स्कूल की सुरक्षा व रोजाना बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को लेकर चिंतित स्कूल प्रबंधन व आमलोग लंबे समय से चौपाटी को वहां से हटाने के लिए प्रशासन से मांग कर रहे थे। मांग को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने एसडीएम को चौपाटी का स्थान परिवर्तित करने दुकानदारों के साथ बैठक कर सहमति बनाने के निर्देश दिए थे। बैठक में नगर पंचायत से सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का, लिपिक बिहारी सिंह व चौपाटी के दुकानदार उपस्थित रहे।