प्रतापपुर (thetarget365)। स्थानीय प्रशासन ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन टीपर वाहनों को पतरंगी नदी से जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
शासन के नियमानुसार वर्षाकाल के समय नदियों से रेत के उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहता है। इसके बावजूद रेत माफियाओं द्वारा प्रतापपुर की पतरंगी नदी से रोजाना सुबह के समय धड़ल्ले के साथ रेत का उत्खनन किया जा रहा था। रेत को टीपर वाहनों में लोड कर अंबिकापुर ले जाकर प्रति वाहन छह हजार की दर से विक्रय कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था।
प्रतिबंध के बावजूद हो रहे रेत के इस अवैध कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रतापपुर एसडीएम ललीता भगत के निर्देश पर तहसीलदार पुष्पराज पात्र की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार की सुबह पतरंगी नदी से रेत लोड कर ले जाने की तैयारी कर रहे तीन टीपर वाहनों को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
तहसीलदार पुष्पराज पात्र ने बताया कि रेत के अवैध कारोबार को रोकने प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जाता है तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।