अंबिकापुर (thetarget365)। सैनिक स्कूल अंबिकापुर की पूर्व प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल को स्थानान्तरण पश्चात औपचारिक विदाई दी गई। यहां प्राचार्या कर्नल रीमा सोबती की पदस्थापना की गई है जो 24 जुलाई को सैनिक स्कूल पहुँचेगी।
सैनिक स्कूल अंबिकापुर परिवार द्वारा निवर्तमान प्राचार्य का सैन्य परंपराओं के अनुरूप विदाई दी गई। 19 जुलाई को प्रातःकाल एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर कैडेटों द्वारा उनको औपचारिक विदा दी गई। इस अवसर पर उन्हें स्कूल द्वारा उनके कार्यकाल के स्मृतिस्वरूप एक फोटो एलबम भेंट किया गया। प्रार्थना सभा के अंत में कैडेटों के प्रति अपने संबोधन में कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल ने अपने कार्यकाल को याद किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों तथा पदस्थ अधिकारियों के कन्धों पर स्कूल के अनुशासन के साथ-साथ कैडेटों की सफलता और चरित्र निर्माण की ज़िम्मेदारी भी है। स्कूल के योग्य शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से अपने कार्यकाल के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया। शाम को कर्नल मिताली के सम्मान में डाइनिंग आउट का आयोजन कैडेटों के मेस में किया गया। इस रात्रिभोज के दौरान सैनिक स्कूल के उप प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल डा. पी श्रीनिवास ने निवर्तमान प्राचार्या को स्कूल का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान प्राचार्या कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल ने वर्ष 2021 में सैनिक स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया था और इस स्कूल में 33 महीनों तक प्राचार्य के रूप में पदस्थ थीं।