बलरामपुर (thetarget365)। बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजपुर में इलाज कराने पहुंचे छात्रावास के बच्चों और महिला स्वास्थ्यकर्मियों में जोरदार बहस हो गई। पर्ची गुम हो जाने के बाद दोबारा बनाने को लेकर महिलाकर्मियों ने गैर जिम्मेदाराना रवैया से इन बच्चों से बात की। वहीं अपना इलाज कराने ना आने तक की बात भी महिलाकर्मियों ने कह दी। जिसके बाद मौक़े पर मौजूद लोगों में से किसी ने इनके बहस का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
देखिये गैर जिम्मेदार महिला स्वास्थ्यकर्मियों का वायरल वीडियो👇🏻
https://www.instagram.com/reel/C97FEoWCQxH/?igsh=OWs5OXphYng2bG1y
जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने किया निलंबित
छात्रवासी बच्चों के उपचार के लिए अस्पताल पहुंची अधीक्षिका के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर बलरामपुर कलेक्टर आर एक्का ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में पदस्थ स्टाफ नर्स आंचल सिंह व रजनी तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।